क्रिया से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


क्रिया (Verb) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) इनमें से किस वक्य में द्विकर्मक क्रिया नहीं हैं?
(A) सुरेश ने मुझे सौ रुपए दिए।
(B) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी।
(C) सुरेश ने मित्र को पत्र लिखा।
(D) माली ने पके-पके आम तोड़े हैं।
उत्तर- (D)

(62) इनमें से किस वक्य में प्रेरणार्थक क्रिया हैं?
(A) वे किसान से खेत जुतवाते हैं।
(B) तुम कहाँ रहते हैं?
(C) सुरेश बच्चे को सुला रहा है।
(D) विक्रम उपन्यास पढ़ता हैं।
उत्तर- (A)

(63) इनमें से किस वक्य में प्रेरणार्थक क्रिया नहीं हैं?
(A) मैंने खाना बनवाया हैं।
(B) मोहन ने नरेंद्र से चाय पिलवाई।
(C) मोहन ने खेत जुतवाया।
(D) पक्षी आकाश में उड़ रहे है।
उत्तर- (D)

(64) इनमें से किस वक्य में द्विकर्मक क्रिया हैं?
(A) माँ बालक को दूध देती है।
(B) वह भाई से खाना बनवाता है।
(C) अध्यापक छात्रों को पाठ रटवाते है।
(D) सृष्टि समाचारपत्र पढ़ती है।
उत्तर- (A)

(65) अकर्मक क्रिया वाला छाँटिए?
(A) पर्वतारोही शिखर पर पहुँच गए।
(B) सतीश ने केले खरीदे।
(C) दादी ने कहानी सुनाई।
(D) सलोनी आम खाती है।
उत्तर- (A)

(66) जितवाना क्रिया प्रेरणार्थक क्रिया का कौन सा रूप है?
(A) प्रथम प्रेरणार्थक
(B) द्वितीय प्रेरणार्थक
(C) तृतीय प्रेरणार्थक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(67) पंडित जी हवन करा कर कथा कह रहे हैं में करा कर में कौन सी क्रिया है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) मुख्य क्रिया
(D) सहायक क्रिया
उत्तर- (B)

(68) मैं अभी सोकर उठा हूं इस वाक्य में सोकर है?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) नाम धातु क्रिया
(D) पूर्व कालिक क्रिया
उत्तर- (D)

(69) निम्न में से नामधातू क्रिया नहीं है?
(A) दुखाना
(B) बताना
(C) आजमाना
(D) मरना
उत्तर- (D)

(70) सकर्मक क्रिया वाला वाक्य छाटिए?
(A) राजू सदा रोता रहता है
(B) हरीश बस पर चढ़ गया
(C) कैलाश छत से गिर पड़ा है
(D) सतीश ने केले खरीदे
उत्तर- (D)